लखनऊ डेस्क। हर घर में शादी से पहले हल्दी की रस्म निभाई जाती है। हल्दी की रस्म के बिना शादी को अधूरा बताया जाता है। लेकिन हल्दी का बहुत क्या महत्व होता है। अगर आपको भी नहीं पता तो हम आपको बताते हैं –
ये भी पढ़ें :-देसी घी से मक्खन से ज्यादा फायदेमंद, मोटापा से दिलाएगा निजात
1-हल्दी लगाने के कई औषधि गुण है। हल्दी को इसलिए शादी से पहले लगाया जाता है कि दुल्हा-दुल्हन के चेहरे पर कोई दाग-धब्बा हो तो शादी से पहले खत्म हो जाए और चेहरे पर प्राकृतिक चमक आ जाए। साथ ही कपल को चोट या बीमारी से बचाने का काम करता है।
2-हल्दी पीले रंग का होता है इसलिए हमारे समाज में इसे ज्यादा महत्व दिया जाता है। नए जोड़े की जिंदगी की शुरूआत इस खूबसूरत रंग से की जाए ताकि उनका आने वाला समय और भी खूबसूरत हो। कुछ जगहों पर तो पीले रंग की साड़ी पहनकर शादी करने की परंपरा है। घर में पूजा-पाठ के दौरान भी लोग पीले रंग को ज्यादा महत्व देते हैं।
3-पुराने जमाने में जब पार्लर नहीं हुआ करता था, तब गांव के लोग दुल्हा-दुल्हन को खूबसूरत दिखाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल करते थे। दरअसल, हल्दी का इस्तेमाल चेहरे पर करने से स्किन ग्लोइंग और क्लियर बना देता है। दुल्हा-दुल्हन स्पेशल दिखे इसलिए हल्दी को लगाया जाता है।
4-हल्दी लगाने से आपके शरीर की डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं और आपकी पूरी स्किन फिर से तरोताजा हो जाती है। हल्दी में एक्सफोलिएटिंग होता है जो आपके चेहरे की खूबसूरती को दोगुना बढ़ा देता है। आप चाहे तो घर पर इसका इस्तेमाल बेसन और मलाई के साथ मिलाकर भी लगा सकती हैं।