Site icon News Ganj

जानें ज्यादा देर अंगुलियों को पानी में रखने से क्यों आ जाती हैं सिकुड़

बॉलीवुड डेस्क। अंगुलियों को बहुत देर तक पानी में रखते हैं तो हाथ और पैरों की अंगुलियां सिकुड़ जाती हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे की वजह क्या है। तो आइये आज हम आपको बताते हैं –

ये भी पढ़ें :-केसर न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि इन बीमारियों का है रामबाण इलाज 

आपको बता दें पानी में भीगने के बाद अंगुलियों के सिकुड़ने से लोग परेशान हो जाते हैं। लेकिन अंगुलियों का सिकुड़ना अच्छे स्वास्थ्य का संकेत माना जाता है। और यह इस बात का संकेत है कि हमारा ऑटो मानस नर्वस सिस्टम अच्छे से काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें :-साइलेंट हार्ट अटैक को ना समझे एसिडिटि, नहीं हो सकता है जान को खतरा 

जानकारी के मुताबिक हम हाथों को बहुत देर तक पानी में रखते हैं तो वैसोकंस्ट्रिक्शन की वजह से अंगुलियों का मांस एक जगह से खिसक जाता है। और अंगुलियां सिकुड़ जाती हैं।

 

Exit mobile version