Site icon News Ganj

बदलते मौसम में जानें कैसे करें डेंगू-मलेरिया से बचाव

लखनऊ डेस्क। बारिश के मौसम के आते ही स्किन की समास्याओं के साथ मलेरिया व डेंगू की समस्या भी शुरु हो जाती हैं। हर साल भारत में 18 लाख लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता हैं। पूरी दुनिया में मलेरिया से प्रभावित देशों में 80 प्रतिशत केस भारत, इथियोपिया, पाकिस्तान व इंडोनेशिया में होते है। इसके बचाव के उपाय के साथ इनके लक्षण भी पता होने चाहिए, ताकि समय रहते इस बुखार के बारे में पता लग सकें-

मलेरिया के लक्षण-

  1. इसमें मरीज को बुखार के साथ ठंड से कपकंपी महसूस होती है।
  2. 2. जी मिचलाने के साथ सिरदर्द, उल्टियां होने लगती हैं।
  3. 3. आखें लाल हो जाती है, जलन महसूस होती हैं। हाथ व पांव में ऐंठन आ जाती हैं।

बचाव-

  1.  अगर पानी भरना रोकने से मुश्किल हो रहा है तो गड्ढे में पेट्रोल व केरोसीन ऑयल डाल दें।
  2.  घर में टूटे हुए डिब्बे, बर्तन, बोतल न रखें। अगर बर्तन या डिब्बे पड़े है तो उन्हें उलटा करके रख दें।
  3.  घर के अंदर हफ्ते में एक बार मच्छरनाक दवा की छिडक़ाव करें। फोटोफ्रेम, पर्दों, कैलेंडरों के पीछे, घर के स्टोर-रूम और सभी कोनों में जरूर छिडक़ें। दवाई छिडक़ते समय मुंह और नाक पर कोई कपड़ा जरूर बांधें।
  4. बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहनाएं, अपने शरीर के हिस्सों को भी ज्यादा से ज्यादा ढक कर रखें।
  5.  बाहर जाने से बच्चों को मच्छर भगाने की क्रीम लगाएं।
  6.  रात को छत या बाहर खुले में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
Exit mobile version