Site icon News Ganj

जानें कब से शुरू हुई फ्रेंडशिप डे की शुरूआत?

लखनऊ डेस्क। अगस्त महीने के पहले रविवार को हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। भारत में भी ये पिछले कुछ सालों से युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। लोग इस दिन एक दूसरे को  ग्रीटिंग कार्ड, सोशल मीडिया और एसएमएस के जरिए बधाइयां देते हैं। तो आइए जानते है कब से शुरू हुई फ्रेंडशिप डे की शुरूआत-

ये भी पढ़ें :-मानसून में पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं सुहाने पल, तो जानें खूबसूरत जगह 

आपको बता दें एक और इतिहास सुनने में आता है कि 20 जुलाई 1958 को डॉक्टर रमन आर्टिमियो ने एक डिनर के दौरान अपने दोस्तों के साथ मित्रता दिवस मनाने का विचार दिया। ये घटना पराग्वे की है। इसके बाद विश्व में फ्रेंडशिप डे मनाने की परंपरा पर जोर दिया जाने लगा। इस दिन की शुरूआत करने से लोगों में रंग, जाति, धर्म जैसे भेदभाव से ऊपर उठने की भावना का जन्म होता है।

ये भी पढ़ें :-अगर आप भी खाली पेट पीते हैं Green Tea, तो बढ़ सकता है ये खतरनाक

जानकारी के मुताबिक यूनाइटेड नेशन्स को 30 जुलाई का दिन रखने के लिए कहा गया। यूएन के जनरल सेक्रेटरी कोफी अन्नान ने विनी द पू को फ्रेंडशिप डे का अम्बेसडर बनाया। इस तरह से 30 जुलाई के दिन युनाइटेड नेशन ये दिन मनाता है। लेकिन बहुत से देश जैसे भारत ने  फ्रेंडशिप डे मनाने के लिए अगस्त का पहला सप्ताह चुना।

Exit mobile version