Site icon News Ganj

‘मणिकर्णिका’ फिल्म की जानें दूसरे दिन की कमाई…

मुंबई। कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ रिलीज हो गई है और फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। हालांकि फिल्म में कंगना की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म की पहले दिन की कमाई भी ठीक रही। पहले दिन 8.75 करोड़ की कमाई की वहीँ दूसरे दिन 18.10 करोड़ की कमाई की है जिस हिसाब से फिल्म ने 2 दिन में 26.85 करोड़ की कमाई कर ली है। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म लीक हो गई है।

ये भी पढ़ें :-उम्मीद के मुताबिक ‘मणिकर्णिका’ की नहीं हुई शुरुआत 

आपको बता दें मणिकर्णिका करीब 50 देशों में रिलीज हुई है। भारत में इसे 3000 स्क्रीन्स मिले हैं जबकि ओवरसीज में 700। इसके अलावा ये फिल्म तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है।वहीँ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘ठाकरे’ लीक हो गई है अब मणिकर्णिका को लेकर भी ऐसी ही खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म के लीक होने से फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें :-‘मणिकर्णिका’ का प्रमोशन करने पहुंचीं कंगना, किया ये ऐलान 

जानकारी के मुताबिक ‘मणिकर्णिका’ में कंगना ने एक ऐसा किरदार निभाया है, जो प्रेरित करता है और महिला सशक्तीकरण का प्रतीक है। फिल्म ‘मणिकर्णिका’ झांसी के रानी लक्ष्मीबाई के जीवन और 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ उनकी लड़ाई पर आधारित है।

Exit mobile version