Site icon News Ganj

प्रेस कॉन्फ्रेंस में वकील विकास सिंह ने कही यह बड़ी बात

Lawyer Vikas Singh said press conference

Lawyer Vikas Singh said press conference

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई बड़ी बातें कही। उन्होंने कहा कि आज सुशांत की  तीनों बहनें मुझसे मिली और दुख जाहिर किया कि कैसे सुशांत के खिलाफ कुछ लोग कैंपेन चला रहे हैं।

सुशांत सिंह की बहन ने शेयर की यह इमोशनल वीडियो, भाई के लिए लिखा यह नोट

उन्होंने कहा,” सुशांत के परिवार के खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा है। परिवार के खिलाफ गलत प्रचार किया जा रहा है।” उन्होंने कहा,” इस पूरे मामले की जिम्मेदार रिया है। सुशांत की मानसिक स्थिति रिया के आने के बाद बदली है।

ट्रिनबागो ने तल्लावाह को हरा कर कैरेबियाई प्रीमियर लीग में सातवीं बार की जीत दर्ज

परिवार को 2019 तक सुशांत के मानसिक स्थिति को लेकर कोई ऐसी जानकारी नहीं थी। सुशांत के परिवार को नहीं पता कि रिया ने सुशांत का क्या इलाज करवाया है। रिया के सुशांत की जिंदगी में आने के बाद उन्होंने ऐसी स्थिति बनी जिससे सुशांत की मानसिक स्थिति खराब हुई।

Exit mobile version