बॉलीवुड डेस्क। लोकप्रिय गायिका लता मंगेशकर ने सरकार द्वारा पेड़ों को काटे जाने के फैसले पर कड़ा विरोध किया है। उन्होंने ट्विटर पर हैशटैग सेव आरे फॉरेस्ट के साथ एक संदेश प्रेषित करते हुए। सरकार को अपने फैसले पर दोबारा विचार करने बात कही। मेट्रो यार्ड के निर्माण के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें :-सलमान से गणपति की पूजा में हुई गलती, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा भला-बुरा
आपको बता दें लता ने ट्वीट में लिखा, ‘मेट्रो शेड के लिए 2700 से अधिक पेड़ों की हत्या करना, आरे के जीव सृष्टि को और सौंदर्य को हानि पहुंचाना बहुत दुख की बात होगी। मैं इस निर्णय का सख्त विरोध करती हूं।
To cut down 2700 trees and invade the natural habitat for so many species would be a tragedy. I firmly oppose this move and I earnestly request the government to look into this matter and save the forest.#SaveAareyForest
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 4, 2019
ये भी पढ़ें :-आमिर ने फैन्स से ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में काम करने के लिए नहीं मांगी, आखिर मामला क्या है?
जानकारी के मुताबिक इससे पहले श्रद्धा कपूर, दीया मिर्जा, कपिल शर्मा और रवीना टंडन सहित कई स्टार्स ने इस फैसले पर कड़ा विरोध जताया है और बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी आरे वन को बचाने की मुहिम के तहत प्रदर्शन किया है।