PAN-Aadhaar

PAN-Aadhaar जोड़ने की लास्ट डेट बढ़ी

542 0

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पैन को बायोमेट्रिक आईडी आधार (PAN-Aadhaar) से जोड़ने की समय-सीमा शुक्रवार देर रात बढ़ा दी। अब 31 मार्च 2022 तक पैन को आधार से लिंक किया जा सकता है।

इस तरह लोगों को पैन को आधार से लिंक करने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए इसके लिए छह महीने का और वक्त मिल गया है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने देर रात जारी एक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण लोगों को आ रही समस्या को ध्यान में रखते हुए पैन को आधार से जोड़ने की समय-सीमा बढ़ा दी गई है।

इस तरह इस अनिवार्यता के अनुपालन में आसानी होगी। गौरतलब है कि यह समय-सीमा 30 सितंबर, 2021 को खत्म हो रही थी।

IPL 2021: कोहली ने पूरा किया क्वारंटाइन पीरियड

सीबीडीटी ने कहा कि पैन को आधार से जोड़ने के लिए आयकर विभाग को आधार संख्या की सूचना देने की समय-सीमा 30 सितंबर, 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 कर दी गई है। इसके साथ ही आयकर अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्यवाही पूरी करने की आखिरी तारीख भी 30 सितंबर, 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 कर दी गई है।

इसके अलावा, बेनामी संपत्ति लेनदेन रोकथाम अधिनियम, 1988 के तहत न्याय निर्णायक प्राधिकरण के नोटिस जारी करने और आदेश पारित करने की समय-सीमा को भी मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया है।

Related Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ से हुआ 30.80 करोड़ का राजस्व

Posted by - July 20, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात ने 30.80 करोड़ रु का राजस्व अर्जित किया है, यह जानकारी…
SBI

कॅप्री ग्लोबल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड और SBI ने हाउसिंग लोन के लिए को-लेंडिंग एग्रीमेंट किया

Posted by - March 29, 2022 0
लखनऊ: कॅप्री ग्लोबल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, किफायती हाउसिंग फाइनेंस स्पेस पर फोकस्ड और कॅप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड (Capri Global Capital…