Site icon News Ganj

चर्चा में आई लेडी चांद नवाब, महिला पत्रकार ने युवक को जड़ा थप्पड़

Chand Nawab

Chand Nawab

इस्लामाबाद: फिल्म बजरंगी भाईजान तो सभी ने देखी होगी और उसमे पाकिस्तान का पत्रकार चाँद नवाब (Chand Nawab) तो जरूर याद होगा, ठीक इसी तरह से पाकिस्‍तान की एक महिला पत्रकार इस समय चर्चा में बनी हुई है। पाकिस्‍तान की एक महिला पत्रकार ने ईद उल अजहा की रिपोर्टिंग के दौरान एक युवक के कैमरे के सामने आने पर उसे थप्‍पड़ जड़ दिया। सोशल मीडिया पर इस महिला पत्रकार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल सोमवार को लाहौर में ईद उल अजहा की रिपोर्टिंग के दौरान एक महिला पत्रकार ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया। पाकिस्तान की इस महिला पत्रकार की पहचान माइरा हाशमी के रूप में हुई है। लाइव कैमरे में महिला रिपोर्टर ने सबके सामने युवक को थप्पड़ मार दिया। इस महिला रिपोर्टर के वीडियो को पाकिस्‍तान की चर्चित पत्रकार नाइला इनायत ने सोशल मीडिया में पोस्‍ट किया है जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।

इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला पत्रकार ईद की खुशियों के बार में बता रही हैं, इसी बीच एक शख्स कैमरे के सामने आ गया, फिर क्या था जैसे ही उनकी रिपोर्टिंग खत्‍म हुई, उन्होंने युवक को जोरदार थप्‍पड़ लगा दिया। इस वीडियो को खुद महिला रिपोर्टर ने ट्वीटर पर शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। महिला पत्रकार के इस व्यवहार को कई लोगों ने विरोध किया तो वहीं कुछ लोगों ने समर्थन किया है।

Elon Musk को फिर हुआ बड़ा नुकसान, बूस्टर रॉकेट फटा

 

Exit mobile version