Site icon News Ganj

कृति सेनन को चाहिए समंदर का किनारा और कॉकटेल

KRITI SENON

KRITI SENON

मुंबई । कृति सेनन (Kriti Sanon) गर्मियों के लिए एक दम तैयार हैं। उन्हें अब केवल समंदर के किनारे और कॉकटेल की आवश्यकता है। कृति सेनन (Kriti Sanon) ने सोशल मीडिया पर अपनी एक बहुत ही ग्लैमरस फोटो पोस्ट की है। पोस्ट के जरिेए उन्होंने बताया कि वह गर्मियों के लिए तैयार हैं, बस जरूरत है उन्हें समंदर किनारे और कॉकटेल की। कृति के इस फोटो पर अब तक 12 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

सलमान खान ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

कृति (Kriti Sanon) ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने स्लिट वाली पोल्का डॉटेड ड्रेस पहनी हुई है। तस्वीरों में वह अपने बालों के साथ खेलते हुए नजर आ रही हैं।

उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘गर्मी आ गई है..अब बस बीच (समंदर किनारे) और कॉकटेल की जरूरत है।’

वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में नजर आने वाली हैं। वह राजकुमार राव के साथ अभिषेक जैन की आगामी कॉमेडी फिल्म में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में परेश रावल और डिंपल कपाड़िया भी हैं और यह अगले साल रिलीज होने वाली है।

इसके अलावा लक्ष्मण उटेकर की फिल्म ‘मिमी’ में भी कृति नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी, मनोज पाहवा और सुप्रिया पाठक भी हैं।

Exit mobile version