उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि भगवान कृष्ण की नगरी में मांस और शराब की बिक्री जल्द बंद कर दी जाएगी। वृन्दावन, गोवर्धन, नन्दगांव, बरसाना, गोकुल, महावन एवं बलदेव में बिक्री बंद कर इन कार्यों में लगे लोगों का अन्य व्यवसायों में पुनर्वास किया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने एवं श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भगवान के दर्शन करने सीएम सोमवार को मथुरा पहुंचे थे।
सीएम ने कहा- अब जनता की कामना है कि इन पवित्र स्थलों पर मद्य एवं मांस की बिक्री न की जाए, ये सभी लोग अब दूध बेचें।आदित्यनाथ ने कहा- ब्रज भूमि को पुनः नए कलेवर के साथ विकास की दिशा में ले जाना है। विकास के लिए हम कहीं कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।बता दें, प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ सोमवार (30 अगस्त) को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में शामिल होने मथुरा पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग अब तक हिंदू त्योहार को नजर अंदाज करते थे। मंदिर जाने से कतराते थे, वो भी अब कहने लगे हैं कि राम हमारे भी हैं और कृष्ण भी हमारे हैं। कहा कि मथुरा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महिमा को पुनर्जीवित करने के लिए शराब और मांस के व्यापार में लगे।
उत्तराखंड: भाजपा मंत्री का दावा, हमने ऐसा ऐप बनाया है कि वह बारिश को भी कंट्रोल कर लेगा
इससे प्रभावित लोग दूध बेचना शुरू कर सकते हैं।सीएम ने कहा कि प्रशासन इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों को किसी अन्य व्यवसाय में स्थानांतरित करने के लिए परामर्श और प्रशिक्षण की योजना बनाएं। इस दौरान सीएम ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए।