नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,870 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,37,16,451 हो गई है. जबकि इस दौरान 378 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,47,भारत में कोरोना वायरस के 18,870 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,37,16,451 हो गई है। जबकि इस दौरान 378 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,47,751 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 2,82,520 हो गए हैं।
24 घंटों में ठीक हुए 28,178 लोग
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 28,178 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,29,86,180 हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 2,82,520 है। देश में कुल 87,66,63,4 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। जिसमें से पिछले 24 घंटों में 54,13,332 कोरोना की डोज दी गई।
वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने ट्वीट कर बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,04,713 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 56,74,50,185 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
‘कोवोवैक्स’ को मिली दूसरे-तीसरे स्टेज के ट्रायल की अनुमति
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को मंगलवार को अमेरिकी बायोटेक्नोलॉजी फर्म नोवावैक्स के कोविड -19 वैक्सीन के भारतीय संस्करण कोवोवैक्स के दूसरे और तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल करने की अनुमति मिली है, इसमें 7 से 11 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन का ट्रायल किया जाएगा। यह वैक्सीन भारत बायोटेक के Covaxin और Zydus Cadila के ZyCoV-D के बाद बच्चों में ट्रायल किया जाने वाला तीसरा कोविड -19 वैक्सीन है।
देश की 25 प्रतिशत लोग पूरी तरह से वैक्सीनेटेड
कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू करने के आठ महीने के बाद, भारत ने अनुमानित युवा आबादी के लगभग 25 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दे दी है। मंगलवार यानी बीते दिन 53 लाख से अधिक वैक्सीन लगाई गईं, जिससे कुल संख्या 87.59 करोड़ हो गई। अनुमानित युवा आबादी के 68 प्रतिशत को अपनी पहली खुराक मिल गई है और 24.61 प्रतिशत लोग पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हो चुके हैं।