लखनऊ डेस्क। पहले और आज के समय में प्यार में काफी फर्क आ गया है। आज के समय में प्यार का एक और नाम हो गया है। आप इसे स्वार्थी प्यार या एकतरफा प्यार के नाम से भी जान सकते है। प्यार कब किससे हो जाए।किसी को भी कुछ पता नहीं होता है। ऐसे में अगर आपको पहले ही इस बात का पता चल जाए कि आपका प्यार एकतरफा हैतो आप संभल जाएंगे।जानें ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में –
ये भी पढ़ें :-जानें कैसे ब्रेकअप के बाद भी जिंदगी में वापस आ सकता है पार्टनर
1-एक रिश्ते में अगर प्यार है तो नॉर्मल सी बात है कि लड़ाई-झगड़े तो होगे ही। वही दूसरी ओर अगर आप दोनों की लड़ाई बिना किसी बड़ी वजह के होने लगे तो समझ लें कि शायद आपका प्यार एकतरफा है।
2-अगर आप ही अपने पार्टनर को हमेशा कॉल या फिर मैसेज करते रहते हैं या फिर आप ही मिलने या फिर घुमने का प्लान बनाते हैं। उसकी तरह से एक भी एक्टिविटी नहीं दिखाई दे रही हैं। तो समझ लें कि आपसे उसको प्यार नहीं है।
3-अगर आपका पार्टनर आपसे कोई बात या फिर अपनी भावनाएं शेयर करना सहीं नहीं समझता है तो जान लें कि आपका प्यार एकतरफा है।
4-अगर वो आपको सबसे ज्यादा प्राथमिकता देता है। आपकी हर समस्या को खुद की समस्या समझता है तो समझ जाए कि वो आपके लिए बेस्ट इंसान है। वहीं अगर इसके उल्टा हो तो समझ जाए कि आपकी प्राथमिकता कम हो चुकी है।