Site icon News Ganj

जानें कब मनाया जाएगा जन्माष्टमी का त्यौहार, व्रत के दौरान करें इन मन्त्रों का जाप

लखनऊ डेस्क इस साल सावन माह में ही 24 अगस्त को जन्माष्टमी का त्यौहार पड़ रहा है. इस दौरान भगवान् कृष्ण के बालरूप की पूजा विधि विधान से करने पर मनचाहा फल मिलता है सावन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी के दिन यह व्रत करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं ।

ये भी पढ़ें :-महिला ने रेलवे स्टेशन पर सुनाया लता की आवाज गाना

आपको बता दें जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण का स्मरण करने और मन्त्रों का पाठ करने से आपके जीवन में सुख, समृद्धि आती है। इस दिन भगवान कृष्ण के भक्त दिन भर उपवास करते हैं और भजन गाते हैं।

ये भी पढ़ें :-हरियाली तीज के मौके पर लगाएं खुबसूरत मेंहदी का डिज़ाइन, बनी रहेगी भगवान शिव की कृपा 

ॐ विश्वरूपाय नम:

ॐ उपेन्द्र नम:

ॐ अनंताय नम:

ॐ दयानिधि नम:

ॐ ज्योतिरादित्याय नम:

ॐ अनिरुद्धाय नम:

ॐ हिरण्यगर्भाय नम:

ॐ अच्युताय नम:

ॐ जगतगुरवे नम:

ॐ अजयाय नम:

ॐ अनादिय नम:

ॐ जगन्नाथाय नम

Exit mobile version