Site icon News Ganj

दिल्ली सर्राफा बाजार में जानें सोना-चांदी का आज का भाव

gold and silver

gold and silver

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं सोना-चांदी (gold and silver) में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। सोना 65 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 298 रुपये प्रति किलो मंहगी हुई।

कारोबारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं की तेजी का असर यहां भी देखा गया है। विदेशी बाजार में सोना 1868 डालर और चांदी 24.15 डालर प्रति औंस पर मजबूत था। स्थानीय बाजार में सोना आज 65 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़कर 49,551 प्रति 10 ग्राम बोला गया।

कासगंज की बेटी शिवा शाक्य थाना प्रभारी बन रचा इतिहास

चांदी 298 रुपये बढ़कर 61232 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। अंतर बैंकिग विदेशी मुद्रा बाजार में डालर की तुलना में रुपये की 11 पैसे की मजबूती से कीमती धातुओं की तेजी को सीमित रखने में सहायक रही।

Exit mobile version