Site icon News Ganj

केके गुप्ता बने राज्य निर्वाचन आयोग में संयुक्त सचिव

Uttar Pradesh State Election Commission

Uttar Pradesh State Election Commission

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक आईएएस के. के. गुप्ता को राज्य निर्वाचन आयोग (Uttar Pradesh State Election Commission) में संयुक्त सचिव बनाया गया है।
मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह का तबादला, हेमंत नगराले को मिली कमान

नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश चंद्र विशेष सचिव संस्कृति को भारतीय नाट्य अकादमी का निर्देशक अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि भारतेंदु नाट्य अकादमी के निदेशक रहे रमेश गुप्त को हटाया गया है। दिनेश चंद्र का पिछले दिनों कानपुर देहात के डीएम पद से तबादला करते हुए उन्हें विशेष सचिव संस्कृति बनाया गया था, जिसके बाद अब उन्हें भारतेंदु नाट्य अकादमी का निदेशक बनाया गया है।

पंचायत चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर हो सकते हैं ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए जाने की तैयारियां शासन स्तर पर की जा रही हैं। पिछले 3 साल से एक ही जगह पर और एक ही पद पर तैनात अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव के समय हटाए जाने का आदेश सरकार को दे सकता है। ऐसे में सरकार पंचायत चुनाव के मद्देनजर ऐसे अधिकारियों को सूचीबद्ध कर रहा है, जिससे आयोग का फैसला आते ही उन्हें दूसरी जगह ट्रांसफर किया जा सके। इसको लेकर नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में अफसरों की सूची बनाई जा रही है।

नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अधिकारी लगातार पिछले 3 वर्षों से तमाम जिलों में तैनात आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के नाम चिन्हित करते हुए उन्हें सूचीबद्ध कर रहे हैं।

Exit mobile version