Site icon News Ganj

खुद को महाशक्ति दिखाने के दिखावे में चीन ने वीडियो में तेजस की फोटो लगा, खुद का उड़वाया मजाक

चीन खुद को बाहुबली मानता है और इसके लिए वॉर ड्रिल के वीडियो जारी करता है, यानी प्रोपेगेंडा वीडियो. ऐसे वीडियो के बल पर चीन दिखाता है कि उसके पास आसमान में सुराख करने की ताकत है। इन वीडियो में वह बारूदी बारिश दिखाता है और जमीन से लेकर आसमान तक आग ही आग दिखाता है, लेकिन इसी कोशिश में चीन की एयरफोर्स से एक बहुत बड़ी चूक हो गई। फाइटर जेट्स का दम दिखाने के लिए जिनपिंग के जनरलों ने एक वीडियो बनवाया, लेकिन उसमें हिंदुस्तान के आसमानी योद्धा तेजस की तस्वीरें लगा दीं।

इस चोरी के बाद सीनाजोरी ये कि तेजस को अपना फाइटर जेट J10 बताया, लेकिन ये चोरी पकड़े जाने पर पूरी दुनिया में चीन हंसी का पात्र बन गया है। हकीकत ये है कि ड्रैगन की एयरफोर्स फुस्स है. जिस वीडियो के जरिए वो खुद के महाशक्तिशाली होने का ढोल पीट रहा है, उसी वीडियो ने उसके झूठ की पोल खोल दी, क्योंकि इस प्रोपेगेंडा वीडियो में चीन ने इंडियन एयरफोर्स के वीडियो को चुराया है।

चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के 100 साल पूरे होने पर प्रोपेगैंडा फैलाने में लगे चीन के सरकारी टीवी चैनल सीजीटीएन को बुधवार को शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा। सीजीटीएन ने भारत के स्‍वदेशी तेजस लड़ाकू विमान के वीडियो को चोरी करके उसे अपने फाइटर जेट J-10 की ताकत के रूप में दिखा दिया। बाद में जब लोगों ने सोशल मीडिया पर उसकी पोल खोल दी तो उसे अपना वीडियो ट्विटर पर डिलीट करना पड़ा।

 

Exit mobile version