केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि अब तक राज्यों व संघ शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन की 54.04 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी है। 1,09,83,510 टीके जल्द मुहैया कराए जा रहे हैं। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों को प्रदान की गई खुराकों में से गुरुवार सुबह 8 बजे तक 52 करोड़ 96 हजार 418 खुराक लगाई जा चुकी थी।
इस तरह राज्यों, संघ शासित प्रदेशों व निजी अस्पतालों के पास कुल 2,55,54,533 कोविड टीकों की खुराक बची थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार देशभर में कोरोना टीकाकरण तेज करने के प्रति वचनबद्ध है। केंद्र सरकार पूरे देश में COVID-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कोरोना टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून को शुरू हुआ। टीकाकरण अभियान को अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए वैक्सीन उपलब्धता की अग्रिम दृश्यता के माध्यम से बेहतर योजना बनाने और वैक्सीन आपूर्ति को सुव्यवस्थित करने के माध्यम से तेज किया गया है।
न्यायाधीश नरीमन की सेवानिव्रत्ति पर बोले CJI, खो रहा हूं न्यायिक संस्थान की रक्षा करने वाला एक शेर
समाचार एजेंसी प्रेट्र के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया था कि देश में प्रतिदिन औसतन 43.41 लाख डोज लगाई जा रही हैं और अकेले जुलाई में ही कुल 13.45 करोड़ डोज लगाई गईं। मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि भारत ‘सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन’ के रास्ते पर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।