Site icon News Ganj

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार काशी आएंगे बीजेपी अध्यक्ष

अमित शाह का पूर्वांचल दौरा

अमित शाह का पूर्वांचल दौरा

वाराणसी पूर्वांचल की राजनीति को साधने के लिए कल बीजेपी अध्यक्ष वाराणसी जाएंगे। शाह लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा के बाद पहली बार काशी आएंगे। पिछले लोकसभा चुनाव के अनुभवों के आधार और वर्तमान स्थिति की नब्ज टटोलकर वे छठें और सातवें चरण के चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेंगे।

ये भी पढ़ें :-आपका वोट कीमती है, यह चुनाव आपके परिवार के अगले पांच साल निर्धारित करता है -अनुपम खेर 

आपको बता दें शाह पूर्वांचल की 26 सीटों की समीक्षा करेंगे और पीएम मोदी के नामांकन की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। चुनाव संचालन समिति और चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर वाराणसी की चुनावी रणनीति तैयार करेंगे। इसके साथ ही काशी क्षेत्र के जिलों के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ वे सीधा संवाद करेंगे।

ये भी पढ़ें :-सतीश मिश्रा पहुंचे चुनाव आयोग, कहा- पुलिस ने बीएसपी समर्थकों को वोट डालने से रोका 

जानकारी के मुताबिक यहा सोशल मीडिया से लेकर जमीनी तैयारी पर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेंगे। कयास लगाए जा रहे है कि पूर्वांचल की कई सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों का इंतजार भी समाप्त हो सकता है। वहीँ वर्ष 2014 में राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में अमित शाह ने भाजपा के यूपी फतह में बड़ी भूमिका निभाई थी।

Exit mobile version