Site icon News Ganj

सावन में काशी जानें से पहले देखें रेट लिस्ट, महंगे हुए बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन

Baba Vishwanath

Kashi

वाराणसी: भगवान शिव का पवन महीना सावन 14 जुलाई से शुरू हो रहा है। 14 जुलाई से 12 अगस्त तक श्रावण पूर्णिमा तक सावन का महीना चलेगा। इस पवन महीने शिवालय पर भक्तो की भीड़ दिखाई देती है और बम बम भोले के जयकारे लगते है। वहीं यूपी के प्रसिद्ध काशी (Kashi) का शिवालय में सावन के पावन महीने में भक्तों के दर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। देवाधिदेव महादेव यानी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी तैयारियां जोरों पर हैं।

विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने से दिव्य और भव्य रूप निखरने के बाद यह पहला सावन है, ऐसे में पूजा के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। काशी विश्‍वनाथ के दर्शन और पूजा इस सावन में महंगे हो गए हैं। सोमवार को बाबा की आरती से लेकर पूजा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी। अन्य दिनों में कम पैसे खर्च करना पड़ता है, मगर सोमवार के दिन दर्शन और पूजा पूरे सावन भर महंगे रहेंगे।

पूजा के शुल्क में बढ़ोत्तरी, देखें लिस्ट

-सोमवार को मंगला आरती का शुल्क 2000 रुपए
-सामान्य दिनों में मंगला आरती का शुल्क 1500 रुपए
-सुगम दर्शन को सामान्य दिनों में खर्च करने होंगे 500 रुपए
-सावन में एक शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने का शुल्क 700 रुपये
-सोमवार को पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने के 3 हजार रुपये देने होंगे
-सोमवार को सुगम दर्शन को खर्च करने होंगे 750 रुपये
-श्रावण सन्यासी भोग सोमवार के लिए 7500 रुपए
-श्रावण सन्यासी भोग अन्य दिनों के लिए 4500 रुपए
-मध्यान्ह भोग आरती, रात्रि श्रृंगार, सप्तर्षि आरती, भोग आरती के लिए 500 रुपये खर्च करने होंगे
-सोमवार के अलावा अन्य दिनों में पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने को 2100 रुपये देने होंगे
-श्रावण श्रृंगार शुल्क 20 हजार देना होगा

एलन मस्‍क ने टि्वटर की धमकी को हल्के में लिया, उड़ाया मजाक

Exit mobile version