एटा। योगी सरकार ने मिशन शक्ति शुरू कर महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा संदेश दिया था। इसके बाद अब यूपी की बेटियां नित नई उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। इस अभियान के तहत एटा जिले में कक्षा 11 की छात्रा शिवा शाक्य (Shiva Shakya) को एक दिन के लिये थाने का प्रभार दिया गया। इस दौरान छात्रा ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और महिला सशक्तिकरण के प्रति लोगों को जागरूक भी किया।
यूपी तय समय से पहले खुले में शौच से हुआ मुक्त : आशुतोष टंडन
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि एल आर इण्टर कॉलेज सरावल में कक्षा 11 की छात्रा शिवा शाक्य (Shiva Shakya) को सिढ़पुरा थाने में एक दिन की थानेदार बनाया गया। होनहार छात्रा ने थानेदार की कुर्सी पर बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण किया। शिवा शाक्य ने बताया कि आज की थानेदार बनने से अति प्रसन्न है। भविष्य में तैयारी कर आईएएस बनना चाहती है।