Karthik Aryan

कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से पूछा ‘रसोड़े में कौन था?’ मिले मजेदार जवाब  

922 0

नई दिल्ली । जैसा कि कोकिलाबेन के रैप वीडियो और (‘Who was in the cook?’ )’रसोड़े में कौन था?’ डायलॉग ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया हैl कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर अपने हाथों को जोड़े एक तस्वीर शेयर कर प्रशंसकों से पूछ रहे है (‘Who was in the cook?’ )’रसोड़े में कौन था?’ कार्तिक के इस पोस्ट पर प्रशंसकों की शानदार प्रतिक्रियाएं मिली है। लव आज कल फिल्म के अभिनेता कार्तिक आर्यन एक सक्रिय सोशल मीडिया यूजर है और अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के तरीके को अच्छी तरह से जानते है।

ऑल्ट बालाजी ने आने वाली वेब सीरीज़ ‘बैंग बैंग’ को लेकर दी यह बड़ी जानकारी

इन दिनों टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ की अभिनेत्री रूपल पटेल उर्फ कोकिलाबेन का एक रैप वीडियो फेमस हो रहा है ‘रसोड़े में कौन था?’ यह डायलॉग पिछले कुछ दिनों से काफी वायरल हो रहा है। अब कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर अपने हाथों को जोड़े एक तस्वीर शेयर कर प्रशंसकों से पूछा है ‘रसोड़े में कौन था?’

https://www.instagram.com/p/CEWGsvgJaeD/?utm_source=ig_web_copy_link

कार्तिक के पोस्ट को प्रशंसकों ने हाथों-हाथ लिया है और उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इंस्टाग्राम पर कार्तिक आर्यन ने एक तस्वीर को साझा करते हुए, लव आज कल स्टार ने प्रशंसकों से कहा कि कृपया (‘Who was in the cook?’ ) ‘रसोड़े में कौन था’ बताएं। इस तस्वीर में कार्तिक हाथ जोड़कर बैठे हैं और अपने प्रशंसकों से सवाल पूछ रहे हैंl जैसे ही कार्तिक आर्यन ने पोस्ट शेयर करते हुए प्रशंसकों से इस बारे में पूछा एक प्रशंसक ने पूछा, ‘रसोड़े में तुम थे, मैं थी, कौन था???’

छोटे पर्दे पर इन जोड़ियो के रोमांस को पसंद करते है लोग, जानिए इनकी रियल लाइफ का सच 

आगे एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘मुझे रसोड़े के बारे में पता नहीं है लेकिन आप हमेशा से मेरे दिल में हैं।’ एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘रसोड़े में हम दोनों होंगे भविष्य में साथ में।’ इस बीच कार्तिक आर्यन के पोस्ट को प्रशंसकों से बहुत प्यार मिला। कार्तिक की सह-कलाकार रह चुकी भूमि पेडनेकर ने भी पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, ‘मैं हूं।’ कई अन्य प्रशंसकों ने भी कार्तिक को शादी के प्रस्ताव भेजें और प्रतिक्रिया व्यक्त की।

Related Post

कटरीना कैफ

अक्षय का हाथ थामे नजर आ रही करटीना की यह फोटो सोशल मीडिया पर हो रही वारयल

Posted by - January 13, 2020 0
एंटरटाइनमेंट डेस्क। ऐसे कई सारे फिल्मी एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जो फिल्म में एकसाथ कम करते-करते एक अच्छे दोस्त का…
Himani Shivpuri

बॉलीवुड एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Posted by - September 13, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड और टेलीविजन जगत के सितारों का कोरोना वायरस की चपेट में भी आने का सिलसिला जारी है। अब…