कार्तिक आर्यन

फैन को रिप्लाई कर कार्तिक ने मांगे एक लाख रुपये, कमेंट ने खींचा लोगों का ध्यान

835 0

एंटरटेनमेंट डेस्क। जल्द ही फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आने वाले कार्तिक आर्यन इन दिनों सभी के दिलों दिमाग में गूंज रहे है। इसी फिल्म के चलते कार्तिक आर्यन काफी व्यस्त भी चल रहे है। लेकिन कार्तिक अपनी फिल्म के साथ ही साथ फैशन और लुक्स पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। इसी कारण यह काफी चर्चा में बने हुए है।

ऐसे में कार्तिक के फैन उन्हे कई सारे कमेंट और कम्प्लीमेंट कर रहे है। तभी हाल ही में कार्तिक से एक फैन ने सोशल मीडिया पर ऐसी बात कह दी जो इंटरनेट पर वायरल होने लगी। दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक फैन कार्तिक के रिप्लाई का बहुत दिन से इंतजार कर रही थीं।

फैन ने कार्तिक को टैग करते हुए लिखा, ‘भाई मैं तेरे को एक लाख रुपये दूंगी, रिप्लाई दे दे यार बहन को।’ फैन के इस कमेंट के बाद कार्तिक ने भी रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा, ‘ये लो रिप्लाई, कहां हैं पैसे।’

बदहाल अर्थव्यवस्था की स्थिति पर पीएम मोदी दें वक्तव्य : कांग्रेस

इस तरह कार्तिक आर्यन ने अपने जवाब के बदले में फैंस से एक लाख रुपये की मांग की। उनके इस कमेंट ने लोगों का खूब ध्यान खींचा। कार्तिक ने कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी। इसी फोटो पर फैंस ने उनकी तारीफ करते हुए कमेंट किए। फोटो में एक्टर ब्लू डेनिम जैकेट पहने नजर आ रहे हैं।

बता दें कि कार्तिक की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में उनके साथ कियारा अडवाणी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। इसके अलावा कार्तिक के पास फिल्म ‘दोस्ताना 2’ भी है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड एक्ट्रेस होंगी।

इन फिल्मों के अलावा कार्तिक हाल ही में सारा अली खान के साथ फिल्म ‘लव आजकल’ में नजर आए थे। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

Related Post

शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा को पटना साहिब से कांग्रेस का टिकट, रविशंकर को देंगे टक्कर

Posted by - April 6, 2019 0
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के पार्टी शामिल होते ही पटना साहिब सीट से…
ममता बनर्जी

ममता बनर्जी बोलीं- मैंने पीएम मोदी से CAA, NRC और NPR वापस लेने की मांग

Posted by - January 11, 2020 0
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच शनिवार को कोलकाता में राजभवन में मुलाकात…