Site icon News Ganj

आलिया की इस हरकत पर करण ने लगाई डांट, बोले – ‘मैंने तुम्हारी यही परवरिश की है’

बॉलीवुड डेस्क। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। कई बार तो शादी को लेकर खबरें आ चुकी हैं, लेकिन वो गलत साबित हो जाती हैं। इसी बीच करीना कपूर और आलिया भट्ट मामी फिल्म फेस्टिवल में पहुंची थीं। जहां पर करण जौहर ने उनसे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई सवाल पूछे ।

ये भी पढ़ें :-ये रिश्ता क्या कहलाता है की यह अभिनेत्री आज बनेगी मंत्री खानदान की बहू 

आपको बता दें मामी फेस्टिवल में करीना और आलिया स्टेज पर साथ बैठी थीं इस दौरान आलिया, करीना की तारीफ कह रही थीं। लेकिन तभी तारीफ करते-करते आलिया के मुंह से गाली निकल जाती है। आलिया की गाली करीना समेत वहां मौजूद सभी लोग सुन लेते हैं और सब ज़ोर से हंसने लगते हैं। जिसके बाद वो तुरंत मुंह के सामने से माइक हटा लेती हैं और मुंह घुमा लेती हैं।

ये भी पढ़ें :-फिल्मों से दूर हुए बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने की दोबारा शादी, छाए सुर्खियों 

जानकारी के मुताबिक करण को नहीं पता चला कि आलिया ने क्या बोला और वो करीना से पूछते हैं कि क्या हुआ आलिया ने क्या कहा? इसके बाद करीना उन्हें बताती हैं कि आलिया ने गाली दी है। इस पर करण, आलिया को मजाक में डांटते हुए कहते हैं ‘मैंने तुम्हारी यही परवरिश की है’।

Exit mobile version