Site icon News Ganj

उमस भरी गर्मी से तड़प रहा कानपुर, बच्चे समेत 5 की गई जान

Kanpur

Kanpur

कानपुर: यूपी के कई जिलों में उमस भरी भीषण गर्मी से आमजन बेहाल हो चुके है। यह गर्मी कई लोगों की जान की दुश्मन बनी हुई है। कानपुर (Kanpur) में मंगलवार को उमस भरी गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक, डायरिया और किडनी फेल होने से एक बच्चे समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। हैलट और उर्सला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से मरीजों का तांता लगा रहा।

इसमें हीट स्ट्रोक, डायरिया, किडनी और फूड प्वाइजनिंग के मरीजों की भारी भीड़ नजर आई है। कानपुर (Kanpur) में देर रात तक गर्मी से बीमार 79 मरीज एलएलआर अस्पताल और उर्सला इमरजेंसी में इलाज के लिए भर्ती हुए हैं। इनमें रावतपुर के रहने वाला चार वर्षीय शिवाय भी शामिल था, जिसे डायरिया था। इलाज के दौरान उसे निमोनिया का भी संक्रमण हो गया और हैलट अस्पताल में बच्चे ने दम तोड़ दिया।

जीत के बाद निरहुआ ने CM योगी से की मुलाकात, भेंट की भगवान राम की प्रतिमा

भीषण गर्मी में हीट स्ट्रोक के चलते मछरिया निवासी 47 वर्षीय आयुष और सजेती के 67 वर्षीय अनिरुद्ध की जान चली गई। वहीं शुक्लागंज की 56 वर्षीय सरोजनी देवी किडनी रोगी की एलएलआर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उर्सला में 89 वर्षीय बृजलाल सोनकर को डायरिया होने पर भर्ती कराया गया था, जिन्होंने इलाज के दौरान मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया।

घोर कलयुग की देखें दास्तां, चाचा-भतीजी को हो गया प्यार, फिर की हदे पार

Exit mobile version