देश में बढ़ते कोरोना संक्रमित लिए अस्पताल में हो रही बेड और ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी को लेकर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का बयान सामने आया है। दरअसल, अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने देश में ऑक्सीजन सलेंडर (Oxygen Cylinder) की हो रही कमी को पूरा करने के लिए जिन तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, उस पर कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने अपनी चिंता जाहिर की है।
Everybody is building more and more oxygen plants, getting tons and tons of oxygen cylinders, how are we compensating for all the oxygen that we are forcefully drawing from the environment? It seems we learnt nothing from our mistakes and catastrophes they cause #PlantTrees
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 3, 2021
कंगना (Kangana Ranaut) ने ट्वीट कर लिखा-”हर कोई ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन संयंत्रों का निर्माण कर रहा है। टन और टन ऑक्सीजन सिलेंडर हासिल कर रहा है। हम उन सभी ऑक्सीजन (Oxygen) की क्षतिपूर्ति कैसे कर रहे हैं जो हम पर्यावरण से जबरदस्ती खींच रहे हैं? ऐसा लगता है कि हमने अपनी गलतियों से कुछ नहीं सीखा है और वह पेड़ लगाने का कारण बनते हैं।’
जान्हवी कपूर ने शेयर किया अपना ब्राइडल लुक
Along with announcing more and more oxygen for humans, governments must announce relief for nature also, people who are using this oxygen should also pledge to work on improving the air quality, for how long we going to be miserable pests only taking never giving back to nature?
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 3, 2021
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इससे पहले कंगना ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए फैंस और अन्य सभी लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगवाने की अपील की थी।