इंटरटेनमेंट डेस्क। कंगना रनौत और राजकुमार राव की बहुचर्चित फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान खुद कंगना रनौत ने बताया कि इस फिल्म का ओरिजनल टाइटल ‘बॉबी’ रखा गया था। इस फिल्म में दिमागी समस्या से गुजरनेवाली लड़की का रोल कर रही कंगना का फिल्म में नाम ‘बॉबी’ है।
ये भी पढ़ें :-इन ब्लाउज़ डिजाइन्स के साथ लगाएं अपने स्टाइल में तड़का
आपको बता दें कंगना ने इस मौके पर ब्लैक एंड गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। वहीं राजकुमार राव ट्रेलर लॉन्च के दौरान नदारद थे। पहले इस फिल्म का नाम ‘मेंटल है क्या’ था। इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी और सेंसर बोर्ड ने फिल्म के नाम पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद फिल्म का नाम ट्रेलर रिलीज होने से कुछ दिन पहले बदला।
ये भी पढ़ें :-जेठ की शादी के बाद स्टाइलिश लुक में दिखे प्रियंका- निक
जानकारी के मुताबिक सीबीएफसी ने मामूली बदलाव के बाद U/A सर्टिफिकेट दिया है। इस पर मेकर्स ने खुशी जाहिर की। अब यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी। जजमेंटल है क्या फिल्म का ट्रेलर मंगलवार शाम को दिल्ली और मुंबई में लॉन्च किया गया।