भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के कमलनाथ सरकार को विश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने के निर्देश दिया है। इसके कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस सरकार के मंत्री पीसी शर्मा ने दावा किया कि वह सदन में अपना बहुमत साबित करने में सफल रहेगी। मध्य प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की गई कि हमारे विधायक जो जयपुर से आए हैं, उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया जाना चाहिए। हरियाणा और बेंगलुरु में रहने वालों का चिकित्सकीय परीक्षण भी किया जाना चाहिए।
Madhya Pradesh Minister PC Sharma: It was discussed in the state cabinet meeting that our MLAs who have come from Jaipur should be medically tested. Those in Haryana and Bengaluru should also be medically tested. #Coronavirus pic.twitter.com/2jkWFbVoQ0
— ANI (@ANI) March 15, 2020
पीसी शर्मा स्कूल, कॉलेज, पुस्तकालय, सिनेमा हॉल, मैरिज हॉल आदि तब तक बंद रहेंगे जब तक कि राज्य में 50 आइसोलेशन केंद्र स्थापित नहीं किए जाते। हम इससे निपटने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।
Madhya Pradesh Minister PC Sharma: Schools, colleges, libraries, cinema halls, marriage halls etc will be shut till further orders.50 isolation centres have been set up in the state. We are working on war footing to tackle this. #CoronaVirus pic.twitter.com/MrDcA2Vv87
— ANI (@ANI) March 15, 2020
सरकार के पास है बहुमत का आंकड़ा, हम पूरी तरह से आश्वस्त
कमलनाथ सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने रविवार को मीडिया को बताया कि सभी विधायक हमारे साथ हैं। सिर्फ छह विधायक कम हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा है। कांग्रेस के छह विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने के बाद भी 121 से ज्यादा विधायक हमें विश्वास प्रस्ताव पर मतदान में समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के छह-सात विधायक भी कमलनाथ को समर्थन देंगे। मिश्रा ने कहा कि सदन में बहुमत साबित करने के लिए हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं।
बहुमत खो चुकी है कमलनाथ सरकार
मध्य प्रदेश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच राज्यपाल लालजी टंडन ने सोमवार 16 मार्च को मुख्यमंत्री कमलनाथ को राज्यपाल के अभिभाषण के तत्काल बाद बहुमत परीक्षण का सामना करने को कहा है। इसी बीच कांग्रेस के विधायक रविवार सुबह जयपुर से लौट कर भोपाल पहुंच गए हैं। तो वहीं बीजेपी ने कहा कि कमलनाथ सरकार बहुमत खो चुकी है और वह बहुमत साबित करने में सफल नहीं होगी।
16 मार्च को होगा विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान
पीसी शर्मा ने कहा कि राज्यपाल ने सदन में 16 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के तत्काल बाद विश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने के निर्देश दिए हैं, लेकिन सदन में कब, क्या होगा यह विधानसभा अध्यक्ष तय करेंगे। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी सदन में होगा, उसका निर्णय विधानसभा अध्यक्ष लेंगे। शर्मा ने आरोप लगाया कि हमारे विधायकों को बीजेपी ने बेंगलुरू में बंधक बनाया है और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उन्हें वहां से भोपाल लाने के लिए विमान में बैठने से रोक रहे हैं।
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने बनाई आजाद समाज पार्टी
प्रजातंत्र की हत्या कर रही है बीजेपी
उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायकों की खरीद-फरोख्त करके एवं कांग्रेस के विधायकों को बंधक बना कर प्रजातंत्र की सीधे-सीधे हत्या कर रही है। शर्मा ने आरोप लगाया कि बीजेपी केवल विधायकों को डरा-धमका सकती है और खरीद-फरोख्त कर सकती है। जब उनसे सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस को विश्वासमत में असफल होने का डर है, तो इस पर उन्होंने कहा कि डर बीजेपी को है, इसलिए वे विधायकों को हरियाणा ले गए, बेंगलुरू ले गए और उन्हें बंधक बनाया है।
राज्यपाल कह रहे हैं कि सरकार अल्पमत में
शर्मा ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं द्वारा बंधक बनाए गए हमारे विधायकों पर तंत्र विद्या कर हिप्नोटाइज किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी नेता बंधक बनाये गये हमारे विधायकों के परिवार वालों को भी डरा-धमका रहे हैं। इसी बीच, मध्यप्रदेश विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस बहुमत खो चुकी है। राज्यपाल कह रहे हैं कि सरकार अल्पमत में है। यह मैं नहीं कह रहा हूं, राज्यपाल ने जो पत्र मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेजा है, उसमें कहा गया है।
नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस सरकार नहीं , केवल मुंह चला रही है
शर्मा द्वारा कांग्रेस विधायकों को हिप्नोटाइज (सम्मोहित करना) कराए जाने पर पूछे गए सवाल के जवाब में मिश्रा ने कहा कि इनके विधायक हिप्नोटाइज हो जाते हैं। बता दें कि बंगलामुखी मंदिर में शनिवार को पूजा करके मंत्री पी सी शर्मा आए हैं, ठीक हो जाएंगे। मिश्रा ने कहा कि कुहासे के बादल छंटने वाले हैं। शाम तक सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार नहीं चला रही है, केवल मुंह चला रही है।
राज्यपाल के कहने के बाद कोई गुंजाइश नहीं : नरोत्तम मिश्रा
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी एवं कांग्रेस दोनों पक्षों ने शक्ति परीक्षण की मांग राज्यपाल से की है। यदि बीजेपी ने कांग्रेस विधायकों को अपहरण कर बंधक बनाया है तो राज्यपाल ने शक्ति परीक्षण क्यों स्वीकार कर लिया? इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अपहरण करने वालों को गिरफ्तार करना चाहिए, क्यों गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं?’ जब उनसे सवाल किया गया कि क्या विधानसभा अध्यक्ष शक्ति परीक्षण का समय बढ़ा सकते हैं, तो इस पर मिश्रा ने कहा कि राज्यपाल एवं विधानसभा अध्यक्ष दोनों ही संवैधानिक पद हैं। वे ही तय करेंगे, लेकिन राज्यपाल के कहने के बाद कोई गुंजाइश नहीं है।
भोपाल हवाईअड्डे पर धारा 144 लगा दी गई और उनके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए
जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी विधायक कब तक हरियाणा के मानेसर से भोपाल पहुंच रहे हैं?, तो इस पर उन्होंने कहा कि शाम तक बता देंगे। वहीं, कांग्रेस के विधायक रविवार को जयपुर से भोपाल लौट आए हैं। इसके लिए भोपाल हवाईअड्डे पर धारा 144 लगा दी गई थी और उनके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
गिरने के कगार पर है कमलनाथ सरकार
मालूम हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वह बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए थे। उनके साथ ही मध्य प्रदेश के छह मंत्रियों सहित 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था, जिनमें से अधिकांश उनके कट्टर समर्थक हैं। इन 22 विधायकों में से 19 बेंगलुरू में एक रिसॉर्ट में है, जबकि तीन विधायकों का अब तक कोई पता-ठिकाना नहीं है। इससे प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरने के कगार पर पहुंची है।