Site icon News Ganj

असली कहानी पर कार्तिक आर्यन के साथ फिल्‍म बनाएंगे कबीर खान

Kartik Aaryan

Kartik Aaryan

मुंबई: बॉलीवुड के अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की ‘भूल भुलैया 2’ (bhool bhulaiyaa 2) ने पर्दे पर धमाल मचा दिया। कार्तिक आर्यन के इसी अंदाज के बीच अब न‍िर्माता साज‍िद नाड‍ियाडवाला ने एक्‍टर के साथ अपनी नई फिल्‍म का ऐलान किया है। कार्तिक की इस नई फिल्‍म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है। कार्तिक आर्यन के साथ कबीर खान (Kabir Khan) इस फिल्‍म का न‍िर्देशन करेंगे। पहली बार ये न‍िर्माता, न‍िर्देशक और एक्‍टर की जोड़ी साथ नजर आएगी।

नाड‍ियाडवाला ने ट्वीट करके बताया कि, हमें ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कबीर खान के साथ कार्तिक आर्यन की अगली फिल्‍म हम कबीर खान के साथ बनाएंगे। अगले साल इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू होगी। ये एक बेहद बड़े स्‍केल पनर बनने वाली फिल्‍म एक असली कहानी पर आधार‍ित होगी।

वहीं बजरंगी भाईजान और 83 जैसी फिल्‍में बना चुके न‍िर्देशक कबीर खान ने ल‍िखा है, मैं कार्तिक आर्यन के साथ अपने अगले प्रोजेक्‍ट को लेकर काफी उत्‍साह‍ित हूं। इस फिल्‍म में कार्तिक को आप ऐसे अवतार में देखेंगे ज‍िसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

नई GST रेट आपकी तोड़ेगी कमर, आटा, दाल से लेकर कई चीजे हुई महंगी

Exit mobile version