नई दिल्ली। हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के सामुहिक दुष्कर्म के आरोपियों का शुक्रवार तड़के पुलिस ने एनकाउंटर किया था। इस एनकाउंटर के बाद पूरे दिन अलग अलग प्रतिक्रियाएं आई। खेल जगत के तमाम दिग्गजों ने इस एनकाउंटर को सही मानते हुए पुलिस की तारीफ की। इसी बीच बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने हैदराबाद पुलिस के सलाम किया। तो ज्वाला गुट्टा ने सवाल उठाते हुए लिखा था कि क्या इससे भविष्य में होने वाले दुष्कर्म बंद हो जाएंगे?
Yesterday I was so disturbed n disappointed to see the kind of celebrations which took place that I just couldn’t sleep
But also relieved to see a lot of people who showed the same concern as me-I just hope we all stand united and not lose trust in our constitution and judiciary— Gutta Jwala (@Guttajwala) December 7, 2019
बता दें कि बीते शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने वेटनर डॉक्टर का सामूहिक दुष्कर्म करने वाले चार आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया। इस घटना के बाद बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने ट्विटर पर लिखा था कि क्या इससे भविष्य में होने वाले दुष्कर्म बंद जाएंगे। इस ट्वीट के बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।
ज्वाला गुट्टा ने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि हम सभी एक साथ खड़े होंगे और अपने न्यायतंत्र और संविधान में विश्वास बनाए रखेंगे
अब एक दिन बाद शनिवार को उन्होंने एक और ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि वह उस वक्त काफी खराब मानसिक स्थिति में थी और सो नहीं पाई। ज्वाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कल जिस तरह से लोग सेलिब्रेट कर रहे थे मैं उसको देखकर बहुत अशांत और निराश थी और मैं सो भी नहीं पाई, लेकिन इस बात को देखकर मैं अब काफी राहत महसूस कर रही हूं कि लोगों ने भी वैसा ही भाव जताया है जैसा मैंने जताया था। मुझे उम्मीद है कि हम सभी एक साथ खड़े होंगे और अपने न्यायतंत्र और संविधान में विश्वास बनाए रखेंगे।
ज्वाला ने शुक्रवार को एनकाउंटर के बाद लिखा था कि क्या इससे भविष्य में बलात्कारी रुख जाएंगे? एक अहम सवाल क्या सभी बलात्कार करने वालों के साथ इसी तरह का बर्ताव किया जाएगा। यह देखते हुए कि उनकी समाज में स्थिति क्या है?