टेक डेस्क। भारतीय टेलीकॉम कंपनियां मार्केट में एक दूसरे को टक्कर देने के लिए रोजाना नए नए ऑफर लेकर आ रही हैं इसी बीच देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो कई रिचार्ज प्लान्स पेश कर चुकी है इसलिए आज हम आपको एयरटेल और जियो के 500 रुपये की रेंज वाले प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताएंगे, जिनमें आपको शानदार सुविधाएं मिलेंगी।
ये भी पढ़ें :-अगर आप भी करते हैं पुराने आईफोन का इस्तेमाल, तो जल्द करें ये काम
आपको बता दें Airtel का 558 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ने जियो और वोडाफोन जैसी कंपनियों के प्लान को कड़ी टक्कर दी है। इस प्रीपेड पैक में तीन जीबी डाटा रोजाना मिलेगा। यूजर्स इस प्लान के जरिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे। साथ ही उन्हें आईयूसी चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें :-चार कैमरे और जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन, जानें दाम
वहीँ अब Reliance Jio का 555 रुपये वाला प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन दो जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3,000 आईयूसी मिनट दिए जाएंगे, लेकिन जियो टू जियो पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी गई है।