रांची। झारखंड विधानसभा चुनावों में पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है। नक्सलियों के गढ़ में जमकर वोटिंग हो रही है। सभी 13 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27.41 फीसदी वोटिंग हुई है।
27.41% voting recorded till 11 am. Voting on 13 constituencies in the state for the first phase of elections is underway. #JharkhandAssemblyPolls https://t.co/gcZsgleHvB
— ANI (@ANI) November 30, 2019
मतदान के बीच गुमला के घाघरा में माओवादियों ने कठठोकवा पुल को उड़ा दिया है। पहले चरण में 13 सीटों पर वोटिंग चल रही है। इसके लिए कुल 4892 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है, जिसमें 37,83,055 मतदाना कुल 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है, जो शाम तीन बजे तक होगा।
झारखंड में चतरा विधानसभा के एक मतदान केंद्र पर लोगों ने वोट डाल हैं। यहां विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहा है। यहां लोग लंबी कतारों में वोट डालने पहुंचे हैं। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी है।
Jharkhand: People cast their votes at a polling booth in Chatra; voting underway for the #FirstPhase of the Assembly elections. pic.twitter.com/9LX0zoOHsC
— ANI (@ANI) November 30, 2019
झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण को लेकर पीएम मोदी ने चुनाव को लेकर ट्वीट किया है। ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें।
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें।
Phase 1 of the Jharkhand elections is in progress. I urge those whose constituencies go to the polls today to vote in large numbers & enrich the festival of democracy.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2019