रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 सीटों पर मतदान जारी है। एक बजे तक झारखंड के 13 सीटों पर 46.83 फीसदी मतदान हो चुका है। बता दें कि चतरा जिले में 46.21 फीसदी, गुमला में 27.49 फीसदी, लोहारदंगा में 48.72 फीसदी, लातेहार में 48.87 फीसदी, पलामू में 46.07 फीसदी और गढवा में 49.78 फीसदी मतदान हो चुका है। इस चरण में कुल 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
पलामू में कांग्रेस उम्मीदवार ने लहराई बंदूक, हिरासत में
पलामू में कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया के समर्थकों के साथ झड़प हुई। इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने बंदूक तान दी। त्रिपाठी को कथित तौर पर पलामू के कोसियारा गांव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान केंद्रों पर जाने से रोक दिया था।
#WATCH Jharkhand: Congress candidate KN Tripathi brandishes a gun during clash between supporters of BJP candidate Alok Chaurasia & Tripathi's supporters. Tripathi was allegedly stopped by BJP candidate's supporters from going to polling booths, in Kosiyara village of Palamu. pic.twitter.com/Ziu8eCq42z
— ANI (@ANI) November 30, 2019
दिल्ली की बेटी बोली-अब डरने का मन नहीं करता, क्या मेरा भी बाकियों जैसा हाल होगा?
मतदान के दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अपर पुलिस महानिदेशक एवं झारखंड चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि हताश नक्सलियों ने मतदाताओं में भय पैदा करने के लिए बिशुनपुर के बानालाट और वीरानपुर के बीच जंगल में एक पुलिया के निकट यह विस्फोट किया। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है।
Jharkhand Chief Minister Raghubar Das: Today is the first phase of #JharkhandAssemblyPolls. I appeal to all to vote in large numbers. Your one vote is important for the development of the state. (File pic) pic.twitter.com/VcSQkpH1ta
— ANI (@ANI) November 30, 2019
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।