नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी बाकी कलाकारों की तरह लॉकडाउन में घर पर ही समय बिता रही हैं। इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल है। इस वीडियो में एक बच्चा जाह्नवी कपूर को गाड़ी से उतरता देख उनसे पैसे मांगता है। तभी एक्ट्रेस अपनी गाड़ी में दोबारा गईं और वहां से कुछ बिस्कुट के पैकेट लाकर उसे दिए।
तभी एक्ट्रेस अपनी गाड़ी में दोबारा गईं और वहां से कुछ बिस्कुट के पैकेट लाकर उसे दिए
जाह्नवी कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जाह्नवी कपूर बाद में बच्चे को बुलाकर कुछ पैसे भी दे रही हैं।
जाह्नवी कपूर के इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया
जाह्नवी कपूर के इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फैन्स इस वीडियो पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं। इस वीडियो को करीब दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
हाल ही में जाह्नवी कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो क्लासिकल डांस करती नजर आई थीं। जाह्नवी वीडियो में ‘उमराव जान’ के फेमस और सुपरहिट सॉन्ग ‘सलाम’ पर डांस करती दिखी थीं। एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि मैं अपने क्लासरूम को बहुत मिस कर रही हूं, लेकिन कहीं भी और किसी भी जगह को क्लासरूम बनाया जा सकता है, है न?