प्रशांत किशोर

जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर बोले-बिहार में नहीं होगा लागू CAA-NRC

679 0

पटना। रविवार सुबह कोलकाता के बेलूर मठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएए को लेकर लोगों को की आशंकाओं को लेकर अपनी बात रखी। उसी समय जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने सीएए और एनआरसी पर खुकलर विरोध करने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने दावा किया कि बिहार में सीएए को लागू नहीं किया जाएगा।

CAA-NRC को अस्वीकृत करने पर पीके ने राहुल-प्रियंका को कहा थैंक्स

प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया कि मैं सीएए और एनआरसी को औपचारिक और स्पष्ट अस्वीकृत करने के लिए सभी की तरह कांग्रेस नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं। इसके लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों विशेष धन्यवाद के पात्र हैं। इसके अलावा, आप सभी को आश्वस्त करना चाहूंगा कि बिहार में सीएए और एनआरसी लागू नहीं होगा।

असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में हुए इस तिरंगा मार्च में सभी धर्मो के लोगों ने भागेदारी की

बता दें कि सीएए कानून संसद में पारित हुए कई दिन गुजर चुके हैं, लेकिन देश में इसके खिलाफ हो रहा आंदोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हैदराबाद में भी हजारों की भीड़ सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध करने के लिए निकली। असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में हुए इस तिरंगा मार्च में सभी धर्मो के लोगों ने भागेदारी की।

Related Post

Supplementary Budget

योगी सरकार ने 28 हजार 760 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया, किसानों को मिली ये सौगातें

Posted by - November 29, 2023 0
लखनऊ। यूपी की योगी सरकरार (Yogi Government) ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के दूसरे दिन बुधवार को वित्त…