लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार में जुटीं समजावादी पार्टी की नेता जया बच्चन ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक रैली के दौरान बिना नाम लिए कहा ‘रखवाले की जिम्मेदारी बहुत जरूरी है और अहम है।इस देश में इस वक्त जो माहौल है, जो रखवाला है वही देश के साथ गड़बड़ कर रहा है।’
Jaya Bachchan, Samajwadi Party in Lucknow: Rakhwale ki zimmedari bahut zaruri hai aur bahut aham hai. Iss desh mein iss waqt jo mahaul hai, jo rakhwala hai wahi desh ke saath gadbad kar raha hai. pic.twitter.com/nnMgZ4jYUH
— ANI UP (@ANINewsUP) April 30, 2019
ये भी पढ़ें :-मायावती का बीजेपी पर हमला, कहा – हद से ज्यादा हो चुके हैं अहंकारी पीएम मोदी
आपको बता दें जया बच्चन ने पूनम सिन्हा के लिए लोगों से वोट की अपील की और कहा कि आप लोगों को जीत का वादा करना होगा वरना पूनम मुंबई में मेरी एंट्री रोक देंगी. वह मेरी अच्छी दोस्त हैं और 40 सालों से मैं उन्हें जानती हूं। और कहा जो उत्साह इस वक्त दिख रहा है ये उत्साह वोटिंग के वक्त भी दिखाई देना चाहिए।
ये भी पढ़ें :-नोटिस जारी होने के बाद निर्वाचन अधिकारी से मिले तेज बहादुर, थोड़ी देर में होगा फैसला
जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सपा 37 सीटों पर और बसपा 38 जबकि आरएलडी 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।यूपी में कुल सात चरणों में वोट डाले जा रहे हैं जबकि लखनऊ लोकसभा सीट पर में 6 मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी। सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा ने 16 अप्रैल को ही पार्टी ज्वॉइन की है।