नौशेरा। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक बस के खाई में गिरने के कारण सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने के बाद से राहत एवं बचाव कार्य जारी है। वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Jammu & Kashmir: 7 dead & 15 injured after a bus rolled down a gorge in Lamberi, Rajouri district.
— ANI (@ANI) January 2, 2020
यह घटना नौशेरा के लंबेरी के पास घटित हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस के नीचे कई शव दबे हैं। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं आई है। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से फसे हुए लोगों को निकालने का कार्य जारी है।