मुर्शिदाबाद। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में 29 अक्तूबर यानी मंगलवार को आतंकियों ने पांच मजदूरों की हत्या कर दी थी जिसका शव गुरुवार यानी आज मुर्शिदाबाद में उनके परिवार को सौंप दिया गया। सभी पांच मजदूर कटरोसू गांव में पहली मंजिल पर किराए के एक कमरे में रहते थे।
West Bengal: Bodies of 5 labours (who were killed by terrorists in Kulgam, J&K on 29 Oct) handed over to their families in Murshidabad today. State government has announced an ex-gratia grant of Rs. 5 lakhs for the kin of the deceased. pic.twitter.com/GI9dJFojPz
— ANI (@ANI) October 31, 2019
ये भी पढ़ें :-दुष्यंत ने भाजपा का साथ देकर विश्वासघात किया है – तेज बहादुर
आपको बता दें दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कात्रासू इलाके में 29 अक्तूबर की रात लगभग नौ बजे आतंकियों ने एक जघन्य हमले में पांच मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि एक मजदूर जहीरूद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया था।
ये भी पढ़ें :-अमेरिका: राष्ट्रपति ने दीं दिवाली की शुभकामनाएं, व्हाइट हाउस में मनाया गया का जश्न
जानकारी के मुताबिक कुलगाम में मजदूरों की हुई हत्या को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब पूरा जम्मू कश्मीर प्रशासन केंद्र सरकार के हाथ में हैं। फिर भी यह घटना हुई।