नई दिल्ली। जम्मू- कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने आरएसएस नेता के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) का हथियार छीन कर उन पर गोलीबारी कर दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई। बुर्का पहनकर आए आए आतंकी ने आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके पीएसओ पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी, जिसमें पीएसओ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चंद्रकांत शर्मा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें :-अयोध्या में भाजपा ही बनवाएगी राम मंदिर – सीएम योगी
चंद्रकांत शर्मा जम्मू कश्मीर सरकार के स्वास्थ्य विभाग में थे कार्यरत
घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी हथियार छोड़ कर भाग गया। चंद्रकांत शर्मा जम्मू कश्मीर सरकार के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे। उन्हें आतंकियों की ओर से लगातार धमकी मिल रही थी। शर्मा की मौत के बाद प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है और इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है।
ये भी पढ़ें :-‘कांग्रेस की तरह भाजपा ने भी खुली छोड़ीं देश की सीमाएं’- मायावती
इलाके की पूरी तरह घेराबंदी कर चलाया जा रहा है तलाशी अभियान
इससे पहले 2018 में भाजपा नेता अनिल परिहार और उनके भाई की आतंकवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ नेता घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं। इलाके की पूरी तरह घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।