नई दिल्ली। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सेना पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। चिनार कोर-भारतीय सेना ने बांदीपोरा में चल रहे ऑपरेशन में एक आतंकवादी ढेर हो गया है।
#UPDATE Chinar Corps-Indian Army: One terrorist neutralised in the ongoing operation in Bandipora. Operation in progress. #JammuandKashmir https://t.co/ttFrkbf2ks
— ANI (@ANI) November 10, 2019
सेना की ओर से आतंकवादियों से समर्पण करने की बात कही गई। बावजूद इसके आंतकी सेना पर फायरिंग करते रहे। वहीं जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अभी दूसरे आतंकी की ओर से फायरिंग की जा रही है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है।