हाल ही में हरियाणा के पटौदी में हुई एक महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में राम भक्त गोपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रामभक्त गोपाल पर भड़काऊ भाषण देने के लिए गुरुग्राम में मुकदमा दर्ज कराया गया है, उसने धर्मांतरण और कथित लव जिहाल के खिलाफ एक महापंचायत में भाषण दिया था। उसने कहा था कि “मैं उन आस्तीन के सांपों को, जिहादियों को और आतंकवादी मानसिकता के लोगों को जवाब देने 100 किलोमीटर दूर जामिया जा सकता हूं तो पटौदी दूर नहीं है।”
गोपाल द्वारा दिया गया यह भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद चारों तरफ से उसकी गिरफ्तारी की मांग उठ रही थी। बता दें कि राम भक्त गोपाल ने पिछले साल दिल्ली में जामिया यूनिवर्सिटी के सामने फायरिंग करने के बाद चर्चा में आया था।
नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जामिया के बाहर फायरिंग कर चर्चा में आए गोपाल शर्मा को हरियाणा पुलिस ने हेट स्पीच के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसपर गुरुग्राम के पटौदी में महापंचायत में मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरा भाषण देने का आरोप है। एक शख्स की शिकायत के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
खाया भी, ‘मित्रों’ को खिलाया भी बस जनता को खाने नहीं दे रहे- बढ़ती महंगाई पर राहुल का वार
उसने कहा था कि किसी समुदाय के लोग अगर तुम्हारी बेटियों को परेशान करते हैं तो उनकी बेटी-बहनों के साथ भी उसी तरह का व्यवहार करो। गोपाल इस महापंचायत के वायरल वीडियो में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा की वकालत करता हुआ दिखाई दे रहा था। उसने नफरत में यहां तक कह दिया था कि जब मुसलमानों को मारा जाएगा तो वो भगवान राम का नाम चिल्लाएंगे। हालांकि कोई शिकायत न आने पर पुलिस ने अब कार्रवाई नहीं की थी। अब जमालपुर निवासी शिकायतकर्ता के आरोप के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है।