मीटू मूवमेंट: कई फर्जी अकाउंट्स से नकली आपबीती भी प्लांट की जा रही है- जैकलीन फर्नांडीज

2898 0

मुंबई। मीटू मूवमेंट के चलते बॉलीवुड के कई नाम सामने आये हैं। इस मुद्दे पर साजिद खान की एक्स गर्लफ्रेंड जैकलीन फर्नांडीज कहती हैं कि इस तरह के खुलासों से मैं खुश भी हूं और शॉक्ड भी हूं। कुछ नामों पर तो सपने में भी यकीन नहीं होता था कि वे ऐसा करेंगे। बहरहाल, हर गुनहगार सजा का हकदार है। सिस्टम बदलेगा तो मर्दों के माइंडसेट में भी बदलाव होगा। एक सेफ वर्क प्लेस एन्वायरमेंट बनेगा। न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि बाकी सभी फील्ड की सिचुएशन भी बेहतर होगी। हालांकि, हैरेसमेंट को डिफाइन करना भी जरूरी है क्योंकि हर लड़का बुरा नहीं होता।

उन्होंने आगे कहा कि ,कई बार वन साइडेड लव के नतीजों को भी हैरेसमेंट की कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जो सही नहीं है। ऐसे मुद्दों की वजह से जेनुइन केस भी दब जाते हैं। कई फर्जी अकाउंट्स से नकली आपबीती भी प्लांट की जा रही है। इन सभी चीजों को एनकरेज नहीं किया जा सकता।

इसे भी जाने:दीपिका पादुकोण के घर शादी तैयारियां शुरू,14-15 नवंबर को इटली में सात फेरे 

गौरतलब है कि जैकलीन फर्नांडीज जोकि साजिद खान की एक्स गर्लफ्रेंड हैं और साजिद खान पर भी कई अभिनेत्रियों ने मीटू मूवमेंट के तहत हैरेसमेंट की बात कही है. वही जैकलीन ने मीटू मूवमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ये साफ़ किया की ये एक अच्छी बात है की कुछ लोग सामने आये है केलिन जो लोग इसका गलत फायदा उठा रहे है वो भी गलत हैं.

Related Post

टीवी के ये दो सितारे जेटली के रिश्तेदार, निधन की खबर सुनते ही ऐसी हुई हालत

Posted by - August 25, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। जेटली का निधन हो गया। जेटली के निधन पर तमाम बड़ी हस्तियों ने दुख व्यक्त किया। टीवी सीरियल…
मलंग

‘मलंग’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी, छह जनवरी को आएगा ट्रेलर

Posted by - January 3, 2020 0
नई दिल्ली। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित मल्टीस्टारर फिल्म ‘मलंग’ से आदित्य रॉय कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर शुक्रवार को जारी…