नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवा को नेशनल कैडेट कॉर्प्स की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान को हराने में भारतीय सेना को 10 दिन भी नहीं लगेंगे।
उन्होंने कहा कि आज विश्व में हमारे देश की पहचान, युवा देश के रूप में है। देश के 65 प्रतिशत से ज्यादा लोग 35 वर्ष से कम उम्र के हैं। देश युवा है, इसका हमें गर्व है लेकिन देश की सोच युवा हो। ये हमारा दायित्व होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का युवा देश बदलना चाहता है, स्थितियां बदलना चाहता है। इसलिए उसने तय किया है कि अब टाला नहीं जाएगा। अब टकराया और निपटा जाएगा।
#WATCH PM Narendra Modi addresses the National Cadet Corps (NCC) rally in Delhi. https://t.co/msPGC0n6Y6
— ANI (@ANI) January 28, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस स्थिति को मेरे आज का युवा भारत, मेरे भारत का युवा, स्वीकारने के लिए तैयार नहीं है। वह छटपटा रहा है कि स्वतंत्रता के इतने साल हो गए। यह चीजें कब तक ऐसे ही चलती रहेंगी? कब तक हम पुरानी कमजोरियां को पकड़कर बैठे रहेंगे।
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एनसीसी देश के युवाओं को ऊर्जा, अनुशासन, भक्ति और इस तरह की भावनाओं के लिए प्रेरित करता है। ये भावनाएं सीधे देश के विकास से जुड़ी हैं। कोई भी देश किसी को नहीं रोक सकता अगर उसके युवाओं में ये सब भावनाएं हैं। 65 प्रतिशत भारतीय 35 वर्ष से कम उम्र के हैं। देश युवा है, इसका हमें गर्व है, लेकिन देश की सोच युवा हो, ये हमारा दायित्व होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिस देश के युवा में अनुशासन, दृढ़ इच्छाशक्ति, निष्ठा, लगन हो। उस देश का तेज गति से विकास कोई नहीं रोक सकता। भारत का युवा कोई बदलाव न होता कदेख छटपटा रहा है। वह परिवर्तन चाहता है। जो आजादी के बाद से 70 वर्षों में नहीं हुआ है।