Baarish

बारिश भले न हो लेकिन गाना रिलीज हुआ बार‍िश आई है

315 0

मुंबई: बार‍िश का मौसम और सावन का महीना है लेकिन यूपी में बारिश भले न आई हो लेकिन बार‍िश का एक रोमांट‍िक गाना जरूर आ गया है। करण कुंद्रा और तेजस्‍वी प्रकाश के साथ में पहला गाना ‘बार‍िश आई है’ (Baarish Aayi Hai) गाना र‍िलीज हो चुका है। करण और तेजस्‍वी की झलक यूं तो सोशल मीड‍िया के जरिए फैंस को अक्‍सर म‍िलती रहती है, लेकिन इस गाने में इनकी क्‍यूट और रोमांट‍िक केम‍िस्‍ट्री साफ देखने को म‍िल रही है।

गाने की शुरुआत होती है एक फोन-कॉल से ज‍िसमें तेजस्‍वी की दोस्‍त उन्‍हें कहते हुए सुनाई देती हैं कि 6 महीने में एक बार म‍िलते हो, तुम्‍हारा र‍िश्‍ता कैसे चलता है। इसपर तेजस्‍वी कहती हैं, ‘हम जब भी म‍िलते हैं, तो ऐसा लगता है कि हमें फिर से एक-दूसरे से प्‍यार हो गया है। फिर शुरू होता है रोमांट‍िक गाना। इस गाने को VYRL ऑर‍िजन्‍स ने र‍िलीज किया है, इसे स्‍टेब‍िन बेन और श्रेया घोषाल ने गाया है।

कांग्रेस विधायक को आय हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

Related Post

Ranbir Kapoor work with Sanjay Leela Bhansali

13 साल बाद काम करेंगे संजय लीला भंसाली के साथ रणबीर कपूर

Posted by - September 2, 2020 0
बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को शानदार फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर…