Isha Gupta

महाकुम्भ आकर हो रहा सनातनी होने का गौरव: ईशा गुप्ता

79 0

महाकुम्भ नगर। भारतीय अभिनेत्री और मॉडल ईशा गुप्ता (Isha Gupta) भी गुरुवार को आस्था की डुबकी लगाने महाकुम्भ (Maha Kumbh) पहुंचीं। उन्होंने महाकुम्भ में की गई व्यवस्थाओं को लेकर योगिनसरकर की तारीफ की और कहा कि यहां आकर उन्हें सनातनी होने पर गौरव की अनुभूति हो रही है।

महाकुंभ 2025 में अपनी उपस्थिति को लेकर ईशा गुप्ता ने कहा कि मैं यहां एक बॉलीवुड अभिनेत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक सनातनी के रूप में आई हूं। बॉलीवुड एक्टर्स का काम एक्टिंग करना है, लेकिन भारतीय होने के नाते यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

पूरे विश्व में नहीं हो सकता इतना बड़ा आयोजन

ईशा गुप्ता (Isha Gupta) ने कहा की महाकुम्भ में व्यवस्था बहुत अच्छी रही है। 144 साल में यह अवसर आया है। मोदी और योगी जी ने इस आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए काफी मेहनत की है। मुझे नहीं लगता कि इतना बड़ा आयोजन इतनी सारी व्यवस्थाओं के साथ पूरे विश्व में कहीं भी हो पाएगा। पूरी दुनिया में लोग जानते हैं कि भारत जैसी आस्था किसी और देश में नहीं। महाकुंभ के माध्यम से आज पूरी दुनिया इसका अनुभव कर रही है।

हर हर महादेव का नारा लगाकर चले आइए

उन्होंने (Isha Gupta) कहा कि हम बचपन से मूवी तक में देखते रहे हैं कि यहां महाकुम्भ में आकर लोग खो जाते हैं। लेकिन इस बार इतनी ऑर्गेनाइज व्यवस्था रही है कि लोग इस पर रील बनाकर प्रशंसा कर रहे हैं। व्यवस्था इतनी सुदृढ़ है कि लोग स्वत: ही लाइन से आ और जा रहे हैं।

किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है। उन्होंने अपील की कि यदि आप सनातन धर्म को फॉलो करते हैं तो हर हर महादेव का नारा लगाकर यहां चले आइए।

Related Post