Site icon News Ganj

जिंदगी के आखिरी वक्त में इरफान खान बोले – अम्मा मुझे लेने आई हैं

अम्मा मुझे लेने आई हैं

अम्मा मुझे लेने आई हैं

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का 53 साल की उम्र में बुधवार को कोलन इन्फेक्शन से निधन हो गया। इरफान खान का इलाज कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में किया जा रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। कथित तौर पर अभिनेता ने निधन से ठीक पहले अपनी मां को याद किया। कहा था कि अम्मा मुझे लेने आई हैं। ये इरफान खान के अंतिम शब्द थे।

ये थे इरफान खान के अंतिम शब्द 

इस बारे में बताते हुए पापराजी विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर अभिनेता की एक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा “#RIP #Irrfankhan”।

इरफान खान की मां सइदा बेगम की 93 वर्ष की आयु में बीते 25 अप्रैल को निधन हो गया था। लॉकडाउन के चलते अभिनेता अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके क्योंकि उन्होंने जयपुर में अंतिम सांस ली थी और अभिनेता मुंबई में थे। हालांकि उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी मां के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया।

बचपन बीता तनाव में , तो इस उम्र में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा

बीते मंगलवार की शाम को इरफान को कोलोन इंफेक्शन के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था और उनके प्रवक्ता के अनुसार, तब तक अभिनेता ठीक हो रहे थे। मगर बाद में इरफान के मृत्यु की खबर को निर्देशक शूजीत सरकार और उनके प्रवक्ता ने पुष्टि कर दी।

इरफान के बेटों- बबील और अयान ने आज दोपहर तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया। फिल्म निर्माता तिग्मांशु धूलिया ने दिवंगत अभिनेता के जनाजे को कंधा दिया। इरफान खान को वर्सोवा के कब्रिस्तान में दफनाया गया है।

Exit mobile version