Site icon News Ganj

भारत को 700 Oxygen संकेंद्रक भेज रहा आयरलैंड

Oxygen Concentrator

नयी दिल्ली।  आयरलैंड (Ireland) ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिये मदद के तौर भारत को 700 Oxygen संकेंद्रक (Oxygen Concentrators) और अन्य चिकित्सा सामग्री भेजने की मंगलवार को घोषणा की।

यहां आयरलैंड दूतावास ने कहा कि Oxygen संकेंद्रक बुधवार सुबह तक भारत पहुंचने की उम्मीद है। दूतावास ने कहा,   आयरलैंड रोगियों के इलाज में स्वास्थ्य कर्मियों की मदद के लिये भारत को 700 Oxygen संकेंद्रक भेज रहा है।

कोरोना संकट से निपटने को भूतपूर्व सैनिकों की सेवाएं लें : राजनाथ

संकेंद्रकों के बुधवार तड़के भारत पहुंचने की उम्मीद हैं।  आयरलैंड के राजदूत ब्रेंडन वार्ड ने कहा कि आयरलैंड भारत सरकार से करीबी संपर्क बनाए हुए है और महामारी से निपटने में भारत की और अधिक सहायता के रास्ते तलाश रहा है।

Exit mobile version