RCB

IPL 2020: DC से हारकर भी प्ले ऑफ में पहुंची RCB की टीम

1141 0

खेल डेस्क.  यूएई में खेले जा रहे IPL 2020 के 13वें सीजन के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) को छह विकेट से हरा दिया था. लेकिन भले ही RCB मुकाबला हार गई, लेकिन एक बड़ी बाजी को जीतने में सफल हो गई. दिल्ली जीतकर प्लेऑफ में पहुंच गई है. अब उसका मुकाबला क्वालिफायर-1 में नंबर-1 टीम मुंबई इंडियंस (MI) से 5 नवंबर को दुबई में होगा. वहीं RCB हारकर भी प्लेऑफ में क्वालिफाई कर गयी है, क्योंकि उनका नेट रनरेट मेंटेन है. कोहली ने भी कहा है कि टीम ने क्वालिफाई करने के लिए पूरे टूर्नामेंट में अच्छी क्रिकेट खेली.

IPL 2020: शेन वॉटसन ने क्रिकेट को हमेशा के लिए कहा अलविदा!

मैच के बाद RCB के कप्तान विराट कोहली से इस बारे में बात की गई कि उनकी टीम हारकर भी प्लेऑफ में पहुंच गई है. अब क्या प्लान है? कोहली बोले –“ये मिली-जुली किस्म की फीलिंग है. 11वें ओवर में टीम मैनेजमेंट का मैसेज मिला कि हमें 17.3 ओवर के बाद तक मैच खींचना है. मेरे ख़्याल से हमने मैच के मिडिल फेज़ को अच्छे से कंट्रोल किया, वरना दिल्ली पहले भी मैच जीत सकती थी. अब प्लेऑफ में क्वालीफाई करने पर हम खुश हैं. अगर टॉप-2 में रहते तो और भी अच्छा होता. अब हमें फाइनल में पहुंचने के लिए दो मैच जीतने हैं और उसी पर ध्यान है.”

IPL 2020 में अपने आखिरी लीग मैच में उतरी RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए थे। मैच के दौरान टीम को पता चला कि अगर बैंगलोर की टीम दिल्ली को 17.2 तक नहीं जीतने देती है तो फिर बैंगलोर का नेट रनरेट KKR से बेहतर हो जाएगा। यही हुआ भी। दरअसल, DC के खिलाफ 17.3 ओवरों से पहले नहीं हारने की वजह से बेंगलुरु का नेट रन रेट KKR से बेहतर हो गया और वह इस आधार पर वह प्ले ऑफ में खेलेगी.

IPL 2020 के प्लेऑफ के लिए तीन टीमें आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई हैं. जो है मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु (RCB).  आज देखना है की आइपीएल के प्लेऑफ में कौन सी चौथी टीम पहुचेगी.  यह मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

Related Post

CM Dhami

आदर्श चंपावत भू-स्थानिक डैशबोर्ड और महिला प्रौद्योगिकी केंद्र का लोकार्पण

Posted by - September 15, 2024 0
चम्पावत। चंपावत का स्थापना दिवस आपदा की स्थिति काे ध्यान में रखते हुए सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया। कलेक्ट्रेट सभागार…
गाजर का जूस

बढ़ती उम्र के लक्षणों से लड़ने में फायदेमंद और कई गुणों से भरपूर है गाजर का जूस

Posted by - January 23, 2020 0
नई दिल्ली। गाजर का जूस कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर को सही लेवल बनाए रखता है। इसके अलावा अपने कई स्वास्थ्य…

गुजरात मे सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, आठ की मौत, बच्चे भी शामिल

Posted by - August 9, 2021 0
गुजरात के अमरेली में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे करीब दस मजदूरों को रौंद…