टेक डेस्क। WhatsApp ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट स्टीकर्स पेश किए हैं। व्हाट्सएप ने आधिकारिक रूप से क्रिकेट स्टिकर सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही जारी किया है, लेकिन जल्द ही आईफोन यूजर्स को भी ये सुविधा मिल सकती है।
ये भी पढ़ें :-GOOGLE ने अपने प्ले स्टोर से 46 फर्जी ऐप्स को हटाया, जानें वजह
आपको बता दें नया क्रिकेट स्टिकर जारी होने के बाद आप इसके व्हाट्सएप में जोड़ सकते हैं। व्हाट्सएप ने पिछले साल स्टिकर फीचर को जोड़ा था, जिससे यूजर्स ज्याद बेहतर तरीके से अपनी भावनाओं को एक्सप्रेस कर सकें। इन स्टीकर्स के जरिए यूजर्स WhatsApp अपने रिएक्शन और अनुभव को बयां कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :-जानें कैसे अब ‘Google Assistant ‘ बच्चों को सुनाएगा कहानियां?
जानकारी के मुताबिक WhatsApp शुरुआत में क्रिकेट स्टिकर पैक को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी कर रहा है। इसे स्टिकर स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस पैक में आपको क्रिकेट से संबंधित विभिन्न इमोशन और रिक्शन वाले स्टिकर मिलते हैं। जिनकी मदद से आप 6 लगने, विकेट गिरने या अपने पसंदीदा प्लेयर का शतक लगने पर जश्न मना सकते हैं। चूंकि इन दिनों आईपीएल चल रहा है, इसलिए भी WhatsApp का स्टिकर फीचर काफी खास है।