Site icon News Ganj

4GB की जगह 6GB रैम के साथ आएगा iPhone 14

iPhone

iPhone

नई दिल्ली: आज कल एंड्रॉयड स्मार्टफोन में जहां 6GB या 8GB रैम मिलना आम बात है। वहीं ऐपल iPhone 13 और iPhone 13 मिनी पर अब भी 4GB रैम दे रहा है। हालांकि, कंपनी iPhone 12 Pro और iPhone 13 Pro जैसे प्रो मॉडल पर 6GB रैम की पेशकश कर रही है। ट्रेंड फोर्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार Apple आगामी iPhone 14 और iPhone 14 Max पर 6GB RAM की पेशकश कर सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में 8GB रैम होगी। हालांकि इन फोन पर 8 जीबी रैम की जगह ज्यादा पॉवरफुल और प्रभावशाली LPDDR5 टाइप 6GB रैम होगी।

ICICI क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने का देखें आसान सा प्रोसेस

फिलहाल आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स केवल चार मॉडल हैं जिनमें कंपनी 6GB रैम प्रदान करती है। वहीं आने वाले आईफोन 14 के सभी चार मॉडलों पर कंपनी द्वारा 6GB रैम की पेशकश करने की उम्मीद है। साथ ही आईफोन 14 और आईफोन 14 मैक्स में 6GB LPDDR4x RAM होगी, जबकि आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में 6GB LPDDR5 रैम होगी।

Exit mobile version